Breaking News

गौतम बुद्ध की बायोग्राफी जानिए, हिंदी में

गौतम बुद्ध को बौद्ध धर्म का प्रवर्तक मना जाता है ज्ञान के प्राप्ति के लिए इन्होने कई वर्षो तक तपस्या की थी ज्ञान प्राप्ति के बाद ये बौद्ध धर्म के प्रसार प्रचार में लग गए उन्होंने ये बहुत ही अच्छे से उपदेश देते थे और इनके कई शिष्य बनते चले गए इनका सबसे प्रिय शिष्य आनंद था बाद में उनका चचेरा भाई देवदत्त उनका शिष्य बना 



gautam-buddha-biography-in-hindi
Gautam Buddha



धीरे धीरे बौद्धधर्म का विस्तार होने लगा बाद लोग इनसे जुड़ने लगे और उनके उपदेशो का पालन करने लगे तथा भारत में उस समय का व्यापक धर्म बौद्ध धर्म बन गया वर्तमान में आज भी कई देशो में बौद्ध धर्म के मानाने वाले लोग है 

 

Gautam Buddha Biography in Hindi  (गौतम बुद्ध का जीवन परिचय)


गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व नेपाल के लुम्बनी में  (कपिलवस्तु) हुआ था इनके पिता का नाम शुद्दोधन था जो की कपिलवस्तु के राजा थे जो की शाक्य  कुल से थे इनकी माता का नाम महामाया देवी था जो की कोलीय वंश से थी गौतम बुद्ध के जन्म से 7 दिन बाद इनकी माता का निधन हो गया था इसके बाद इनके पिता ने दूसरा विवाह इनकी मौसी महाप्रजापति गौतमी से विवाह कर लिया 


इनका विवाह 16 वर्ष की आयु में यशोधरा के साथ हो गया इनके पुत्र का नाम राहुल था वे घर के पारिवारिक बंधन में फस जाने के बाद परेशान से रहने लगे उन्होंने 29 वर्ष की अवस्था में घर को त्याग दिया इनका निधन 483 ईसा पूर्व कुशीनगर में हुआ जो की उत्तर प्रदेश में है 


एक दिन बगीचे में 4 दृश्य दिखे 

  • वृद्ध व्यक्ति देखा
  • बीमार व्यक्ति 
  • मरे व्यक्ति को देखा
  • एक सन्यासी को देखा जो 


इस प्रकार इन्होने अपने जीवन में सन्यास का चुनाव किया था गृह त्याग कर वह ज्ञान की खोज में लग गए इनके प्रथम गुरु अलार कलाम से मिले उनके दुसरे गुरु रुद्र्क रामपुत्र से मिले फिर भी उन्हें ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुआ 


इसमें बाद वह बिहार के गाया पहुच गए जन्हा पर उन्होंने पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर 45 दिनों तक तपस्या की 6 वर्ष की कठोर तपस्या के बाद 35 की आयु में इन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई इसके बाद बुधत्य कहा जाने लगा तथा वे सिद्धार्थ से भगवान गौतम बुद्ध बन गए  


Gautam Buddha ने अपना पहला उपदेश कहां दिया

इन्होने पहला उपदेश सारनाथ में दिया था 


Gautam Buddha Place Of Birth (गौतम बुद्ध जन्म स्थान )

गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के लुम्बनी में हुआ था जो की नेपाल में है 


Gautam Buddha ज्ञान की प्राप्ति 

बोध गया जो की बिहार में है 



गौतम बुद्ध के कहानियां (Gautam Buddha Stories in Hindi)


गौतम बुद्ध की कहानियां की बात की जाये तो इनकी कई Stories आपको मिल जायेगी इनकी जीवन से सम्बंधित कई टीवी सीरियल और मूवीज बन चुकी है 


Angulimala story in hindi

अंगुलिमाल की कहानी हो सकता है की अपने अपने बचपन में सुनी हो इनकी ये कहानी बहुत ही फेमस है जिसे बहुत लोग पढना पसंद करते है क्या आपको भी इस कहानी का मजा लेना है तो चले जाने ये कहानी 


बहुत पहले की बात है मगध में एक गाँव था उस गाँव के लोग बहुत ही डरते थे क्योंकि उस गाँव में अंगुलिमाल नाम का एक डाकू था जो लोगो को लूट लेता था तथा उनको मरकर उनकी उंगली की  माला बनाकर पहन लेता था इस कारण उसका नाम अंगुलिमाल पड़ गया 


एक बार उस गाँव में गौतम बुद्ध आये आपने प्रचार के लिए गाँव के लोगो ने अपनी समस्या बताई उनकी समस्या को जानकर गौतम बुद्ध ने अंगुलिमाल से मिलने का निश्चय किया उसके बाद वे उससे मिले 


गौतम बुद्ध अंगुलिमाल के सामने बिना दर के खड़े हो गए लेकिन अंगुलिमाल बोला आपको मुझसे डर नहीं लगता है मुझसे पूरा गाँव डरता है मैं सबसे शक्तिशाली इंसान हूँ गौतम बुद्ध बोले ये साबित करके देखाओ 


गौतम बुद्ध ने उससे बोला की तुम पेड़ से 10 पतियाँ तोड़कर लाओ वह कहने लगा इतना सा काम जब वह पतियाँ तोड़कर लाया तब गौतम बुद्ध जी ने उससे बोले क्या क्या तुम इन्हें जोड़ सकते वह बोले जब तुम इन्हें जोड़ नहीं सकते तो अपने आप को शक्तिशाली कैसे कहते हो


गौतम बुद्ध बोले की तुमने जिन लोगो को मारा है उनका क्या दोष् था  क्या उन्हें जिन्दा कर सकते हो अंगुलिमाल उनके ये शब्दों को सुनकर शर्मिंदा हो गया और उनसे माफ़ी मांगने लगा इस प्रकार अंगुलिमाल भी उनका शिष्य बन गया 


गौतम बुद्ध के 10 अनमोल विचार 


  1. अपने उद्धार के लिए स्वयं कार्य करे दूसरो पर निर्भर मत रहो 
  2. जीभ एक तेज चाकू के तरह है जो बिना खून निकले ही मर देता है 
  3. हर इंसान को यह अधिकार है की वह अपनी दुनिया की खोज स्वयं करे 
  4. खोखले शब्दों से एक शब्द बेहतर होता है जो मन में शांति लाता है 
  5. किसी भी हालत में ये तीन चीजे कभी भी छुपी नहीं रह सकती वो है सूर्य, चन्द्रमा, और सत्य 
  6. जीवन में कोई लक्ष्य प्राप्ति के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है उस यात्रा को अच्छे से संपन्न करना है 
  7. सत्य के मार्ग पर चलते समय व्यक्ति दो गलती करता है पहला रास्ता को पूरा तय न करना दूसरा या फिर शुरुवात न करना 
  8. एक अज्ञानी आदमी बैल के सामान होता है जो वह ज्ञान में नहीं आकर में बढता है 
  9. ये बात हमेशा यद् रखो की बुरा कार्य करना अपने मन में बोझ रखने के समान है 
  10. झरना बहुत शोर मचाता है लेकिन सागर हमेशा गहरा और शांत होता है 


आपने किया सीखा 

आज का हमारा जो टॉपिक गौतम बुद्ध की पूरी जीवन के बारे में था उन्होंने आपने जीवन में ज्ञान प्राप्ति के बाद लोगो की भलाई के लिए उपदेश दिए उनके अनमोल उपदेश और विचार  सभी के लिए लाभदायक है अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो share जरुर करे 

कोई टिप्पणी नहीं